भाजपा नेता की तीसरे दिन बाद मिली सिर कटी लाश,लाश मिलने से फैली सनसनी
सूरजपुर | सूरजपुर जिले के निवासी भाजपा नेता का तीसरे दिन गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल में सिर कटी लाश मिली है। धड़ से सिर गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर ही सामने आ रहा है।इसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी व्यक्ति व अन्य लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उससे पूछताछ जारी है। दरअसल भाजपा नेता की 13 जून की देर शाम गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी लेकिन उनका शव गायब था। पुलिस की 5 टीमें खोजबीन में लगी हुई थी।
ज्ञात हो तीन दिन पहले शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के नेता शिव चरण काशी की जमीन विवाद पर गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी जो अब पुष्टि होते दिख रही है। हालांकि अभी पुलिस के अधिकृत बयान का इंतजार है। पुलिस अब इन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि सर कैसे कटा, गोली मारी गई तो बन्दूक कहां से आया और कितने लोग शामिल है, शव वहां से कैसे ले जाया गया आदि-आदि…