धमतरी में एक नन्हे हाथी की दलदल में फंसने से मौत….
धमतरी | प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत की खबर आ रही है, सूरजपुर के बाद अब धमतरी में एक नन्हे हाथी की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यह नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में विचरण कर रहे 21 हाथियों के दल का सदस्य है।
News bindass
बताया जाता है कि नन्हे हाथी की मौत दलदल में फंसने से हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।