LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 6 में निशा देवेंद्र यादव ने संभाला पदभार

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अधिवक्ता श्री नंदकुमार पटेल ने नगर निगम के नवनिर्वाचित जोन 6 के अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेंद्र यादव को शुभकामनाएं दी है। श्री नंदकुमार पटेल ने कहा कि जोन अध्यक्ष के कामकाज संभालने पर जोनों के माध्यम से राज्य शासन के मंशा के अनुरूप नगर निगम के वार्डों में विकास कार्यों को और अधिक तेजी से किया जा सकेगा। साथ ही जोन प्रतिदिन आने वाले आमजनों की दैनिक समस्याओं का जोन स्तर पर त्वरित निदान हो सकेगा।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, भैया ज्ञानेंद्र शर्मा एवं जोन कमिश्नर के समक्ष तथा जोन कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ अन्य पार्षदगन व वार्ड क्रमांक 58 के समस्त सहयोगी मित्र एवं कार्यकर्ता गन साथ ही बड़े बुजुर्ग, सुदर्शन जैन अरुण चंदसोरिया , मंशाराम साहू, शरद पांडेय अधिवक्ता, रवि त्रिपाठी, हेमू डेकाटे, वार्ड अध्यक्ष निषाद , जग्गू साहू, रजत साहू उपस्थित थे। पदभार ग्रहण कर जोन कार्यालय भांठागांव में अपना कामकाज सम्हाला श्रीमती निशा देवेंद्र यादव वार्ड क्रमांक 58 से पार्षद निर्वाचित हुई थी तथा जोन चुनाव में भी जीत हासिल कर जोन क्रमांक 6 में कब्जा जमाया है पूर्व में भी पार्षद रही जिनका व्यवहार कुशलता तथा सादगी के देख जनता ने पुनः पार्षद पद में सुशोभित किया बड़ी गर्व की बात है कि आज हमें पार्षद के साथ साथ जोन अध्यक्ष भी मिला है जिसमे भाई देवेंद्र यादव का पूरा सहयोग है आप दोनों को बधाई । ईश्वर से कामना करता हु की हमारी बहन हमेशा आगे बढ़ती रहे और जनता का सेवा सतत करती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube