टिक टॉक को टक्कर देने के लिए चिंगारी नाम से मेड इन इंडिया ऐप किया गया लॉन्च
दिल्ली | टिक टॉक को टक्कर देने के लिए चिंगारी नाम से एक मेड इन इंडिया ऐप लांच हुआ है, जिसे महज तीन दिनों में 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। चिंगारी एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, जिसे बेंगलुरु से विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने तैयार किया है। डेवलपर के अनुसार यह ऐप लांच होने के महज 36 घंटे में ही गूगल प्ले स्टोर की ट्रेनिंग लिस्ट में आ गया था, यह 10 भाषाओं में उपलब्ध है
इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं..
https://play.google.com/store/apps/details?id=io.chingari.app