GeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

ICU में बलात्कार पीड़ित लड़की ने दो वार्डबॉय की पहचान की

बिलासपुर । श्रीराम केयर अस्पताल रेप मामले में आख़िरकार युवती ने दो वार्ड बॉय की पहचान बलात्कारी के रुप में की है। उन दोनों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। अब से कुछ देर पहले युवती ने तहसीलदार तुलसी मंजरी साहू के सामने आरोपी वार्ड बॉय की पहचान की।

NEWS BINDASS


विदित हो कि युवती को ज़हर सेवन के बाद गंभीर हालत में श्रीराम केयर अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया था। जहां उसने अपने पिता को लिख कर बताया कि उसका रात को रेप हुआ है।

इस घटना के बाद युवती के अपोलो में दाखिल कराया गया और रेप की पुष्टि के लिए मेडिकल कराया गया।मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई प्रक्रिया के तहत युवती को पहचान परेड के लिए बुलाया गया पर पहली बार में युवती और परिजनों ने स्वास्थ्यगत कारणों से असमर्थता जताते हुए इनकार किया.. और फिर आज युवती उपस्थित हुई और उसने पहचान परेड में दो की पहचान की है। दोनों वार्ड बॉय हैं।

श्री राम केयर अस्पताल की ओर से तब यह जानकारी दी गई थी कि युवती को कैथेटर लगा हुआ था, और उसे ऋतुचक्र हो रहा था। वहीं आईसीयू में लगे कैमरे और मौजुद चिकित्सीय स्टाफ़ के साथ उपचार के लिए दाखिल किसी मरीज़ ने रेप जैसी घटना से इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *