पुलिस महकमे ने सूझबूझ और तत्परता से एक महिला की बचाई जान
धमतरी| लॉकडाउन और कोरोना संकट काल के बीच एसपी के नेतृत्व में पुलिस अपना ड्यूटी बखूबी निभा रही है. इसी बीच जिले के दुगली थाना पुलिस ने ख़ुदकुशी करने जा रही महिला की जान बचा ली है.
दरअसल बीती रात 11 बजे के लगभग ग्राम दुगली कौहाबाहरा की अपने बेटी के साथ रहने वाली राधाबाई नागरची (65) का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इतने में महिला जंगल में जाकर आम के पेड़ पर फंदा टांगकर ख़ुदकुशी करने की तैयारी करने लगी. जैसे ही महिला फंदे पर झुलने की तैयारी कर रही थी, इस दौरान इसकी भनक ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पेमन साहू को लगी. जिसके बाद इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गयी. जानकारी मिलते ही बिना देर किए दुगली थाना प्रभारी विनय पम्मार टीम के साथ मौके पहुँचे और एक महिला को बचा लिया गया..
थोड़े से देर होने में जा सकती थी महिला की जान
दुगली पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच गई…इधर पुलिस को मौके पर पहुँचने में जरा सी भी देर और लगती तो जा सकती थी महिला की जान…हालांकि पुलिस ने महिला को समझाया कि वह दोबारा इस तरह के आत्मघाती कदम ना उठाये और परिवार के साथ रहे.