TikTok का केस लड़ने से मुकुल रोहतगी ने किया इनकार
नईदिल्ली । सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव जारी है। एक तरफ जहां लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की धोखेबाजी के खिलाफ देश में गुस्सा बरकरार है। वहीं भारत सरकार ने सोमवार को एक अहम फैसला लेते हुए 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है। इनमें टिकटॉक भी शामिल है। गौरतलब है कि गूगल प्ले स्टोर पर अब चायनीज मोबाइल ऐप टिकटॉक पूरी तरह से बंद हो गई है। यानी, अब भारत में टिकटॉक को यूजर्स ना ही डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।इस बीच भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने टिकटॉक का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक चाइनीज ऐप के लिए भारत सरकार के खिलाफ खड़ा नहीं होउंगा।
भारत सरकार द्वारा चीनी कंपनियों के ख़िलाफ सख्त रुख अख्तियार करने के बाद टिकटॉक ने भारत सरकार के फैसले को चुनौती दी है। इसी के मद्देनजर वरिष्ठ वकील का यह बयान आया।गौरतलब है कि देश की सुरक्षा पर खतरे वाले चीनी ऐप्स पर केंद्र की मोदी सरकार ने एक्शन शुरु कर दिया है। टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर सोमवार रात बैन लगा दिया गया है। चीन के 59 ऐप्स, जिनमें टिकटॉक भी शामिल है, उस पर पाबंदी लग चुकी है। बैन सभी ऐप का डेटा अगले एक- दो दिन में रोक दिया जाएगा।