छात्रा ने शासकीय आवास में की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़कर परिजन सदमे में
धमतरी। एक छात्रा की खुदकुशी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोनिका ध्रुव 21 वर्ष ने शासकीय अवास में कमरे के अंदर लगे पंखे में दुपट्टा से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
जा रहा है कि मृतिका माँ बेलरगांव शासकीय अस्पताल में कर्मचारी है और शासकीय क्वाटर में माँ और बड़ी बहन के साथ रह रही थी. साथ ही रायपुर के एक कॉलेज में फाइनल इयर की पढाई भी कर रही थी. मृतिका लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर पर रह रही थी. आज सुबह छात्रा को फंदे पर झूलते देख देख घर वालों के होश उड़ गए. मृतिका ने सोसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि वो खुद अपने मर्जी से आत्महत्या कर रही है. फिरहाल कारण अज्ञात है पुलिस जाँच में जुट गयी है…