FEATUREDGeneralLatestछत्तीसगढ़जुर्मरायपुरस्वास्थ्य

पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवकों के बीच विवाद के चलते चाकू मार हत्या की कोशिश

रायपुर। राजधानी रायपुर में पिकनिक मनाने पहुँचे युवकों के बीच नहाने-खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुँच गयी।मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है जहां चंदनडीह खारुन नदी के पार पिकनिक मनाने पहुँचे 6 दोस्तों के बीच खाने को लेकर झगड़ा हो गया। सागर रात्रे ने सभी से कहा कि जो नहाकर आएगा वो केवल उसे ही खाना खाने के लिए देगा, जिस पर भड़कते हुए संतोष साहू ने सागर के गर्दन पर बाए तरफ चाकू से हमला कर दिया। इस घटना की सूचना तत्काल 112 को दी गयी जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने सागर को मदद पहुँचाते हुए उसे एम्स अस्पताल में इलाज के लोई भर्ती करवाया।पुलिस ने सतनामीपारा कोटा निवासी सागर रात्रे की शिकायत पर संतोष साहू पिता बरातू साहू पर हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया है।आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है जिसके बाद 112 के पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुँच सागर को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके इलाज़ के उपरांत देर रात आरोपी संतोष साहू के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *