BJP विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव!
रीवा। सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुरुआती लक्षण दिखने के बाद विधायक दिव्यराज सिंह 20 जून से सेल्फ आइसोलेशन पर थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रीवा रियासत के किले को सील कर दिया गया है।उनके किले में तैनात 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। दिव्यराज 20 जून से इसी किले में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं।विधायक दिव्यराज सिंह बीते दिनों सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और राजेंद्र शुक्ला के साथ रीवा आए थे। 19 जून को शहीद दीपक सिंह की अंतिम संस्कार में भी वे शामिल हुए थे।वे राज्यसभा वोटिंग के बाद बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह वापस जिले में लौटे थे।