10वीं और 12वीं के छात्र – छात्राओं की इंतजार की घड़ी हुई खत्म
रायपुर | 10वीं और 12वीं के छात्र – छात्राओं की इंतजार की घड़ी खत्म हुई। सीजीबीएसजी छत्तीसगढ बोर्ड का परिणाम 15 जून यानी कल आने वाली है। 10वीं और 12वीं का परिणाम सोमबार को छत्तीसगढ बोर्ड की वेवसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा। दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले कुल 6 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित होगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसवीं और बारहवीं का परिणाम 15 जून को घोषित किया जाएगा।
छत्तीसगढ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने बताया था कि मूल्याँकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड में कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए 3.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा मे बोर्ड परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। उत्तर पुस्तिकांओं का मूल्यांकन 25 मई को पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।