पंचायत सचिव संघ की वायरल वीडियो पार्ट 1: पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष ने अपने ही संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष से मांगे 10 लाख… नही देने पर कर दिया निलबंन…देखे यह वायरल वीडियो
बिलासपुर। संघ में नेता ही एक माध्यम होता है जिसको आप अपनी समस्या बता कर सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ते है। लेकिन एक वाक्या बिलासपुर जिला के पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सचिन कौशिक की यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। बिल्हा ब्लॉक सचिव संघ के उपाध्यक्ष उतरा सूर्यवंशी से 10 लाख की डिमांड करने लगा। देखे वीडियो
उपसंचालक का है ड्राइवर
सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंचायत सचिव का पद पंचायत में कार्य करने का होता है लेकिन सचिन कौशिक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक जेपी शुक्ला के ड्राइवर बन काली कमाई को सफेद में बदलने का काम भी करता है।वही पंचायत सचिव से हर महीने पैसा पहुचाने की बात होती है। जो पंचायत सचिव नही देते है उसको निलंबत कर दिया जाता है। इस तरह करोड़ो रूपये अपने जेब मे रखे जाते है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष लेंगे संज्ञान
पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मीटिंग में निर्णय लेने की बात कही गई है। वही संघ की छवि धूमिल करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। साथ ही निलंबित पंचायत सचिव को तत्काल बहाल करने शासन को ज्ञापन देने की बात कही गई है।
Read More : राफेल की जांच रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग हुआ था – राहुल गाँधी