राजधानी रायपुर में कंडेक्टर सहित लोडेड ट्रक का अपहरण
रायपुर । राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर किराना सामान से भरी एक ट्रक और उसके कंडेक्टर का अपहरण कर आरोपी अपने साथ ले गये है। मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है।
घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के बरोद गांव की है। दोपहर में किराना सामान भरकर एक ट्रक खमतराई से रायगढ़ जाने के लिये निकली थी, उस दौरान बरोद गांव के पास ट्रक पंचर हो गयी। ट्रक ड्राइवर पंचर बनाने के लिये गाड़ी से उतरा और फोन पर बाते करने लगा। तभी मौके का फायदा उठाकर कुछ आरोपी किराना सामान से भरे ट्रक को ही लेकर फरार हो गये है, जिसके बाद घटना की शिकायत ड्राइवर ने विधानसभा थाने में दी। ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में बताया हैं कि घटना के दौरान ट्रक में कंडेक्टर सो रहा था। आरोपियों ने ट्रक के साथ कंडेक्टर का भी अपहरण कर लिया है। ट्रक में लाखो का किराना सामान भरा हुआ था।
वहीं इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है। इस आधार पर पुलिस दावा कर रही हैं कि आरोपियों को जल्द ही गिरफतार कर कंडेक्टर को भी सकुशल उनके चंगुल से छुडा लिया जायेगा।