नक्सलियों ने बीती रात तीर व टंगिया से जबरदस्त वार करके कर दी सहायक आरक्षक की हत्या
बीजापुर| कोरोना संकट के बीच आये दिन नक्सलियों की हरकत सामने आ रही है। नक्सलियों ने बीती रात एक सहायक आरक्षक की हत्या कर दी। सहायक आरक्षक छुट्टी लेकर अपने घर आया था।
जवान का नाम सोमारू पोयम बताया जा रहा है। सोमारू फरसेगढ़ में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था और तबियत खराब होने की वजह से मेडिकल लीव लेकर वापस लौटा था। जानकारी के मुताबिक जांगला थाना क्षेत्र स्थित मातवाड़ा गांव में सोमारू के पहुंचने की सूचना नक्सलियों को मिल गयी थी, जिसके बाद देर रात करीब 10 बजे नक्सलियों की टीम ने सोमारू के घर पर हमला कर दिया।
सोमारू पर नक्सलियों ने तीर और टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसके बाद घर से बाहर ही सोमारू की मौत हो गयी। इस दौरान सोमारू को बचाने आये उसके माता और पिता पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस टीम सहायक आरक्षक का शव लेने रवाना हो चुकी है।