चोरी के मामले में हिरासत से फ़रार आरोपी गिरफ्तर
रायपुर। चोरी के मामले में हिरासत से फरार आरोपी को खम्हारडीह थाना पुलिस ने तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. कचना के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी का नाबालिक आरोपी 12 जून की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हुआ था. आरोपी के इस तरह थाने से फरार होने के बाद खम्हारडीह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.
जानकारी के अनुसार आरोपी को तेलीबांधा गली नंबर 2 स्थित उसके घर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में किसी भी पुलिस वाले के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी का घर बहुत ही घनी बस्ती में है. पेट्रोलिंग पार्टी को देख दूर से ही भाग जा रहा था. लेकिन आज हमारी टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया है. कचना के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में एक लाख 30 हजार रुपये की चोरी के मामले का यह आरोपी है. चोरी के अन्य दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.