नियम तोड़ने से फंसे मुसीबत में! शादी में शामिल हुए 250 लोगों में से 16 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Coronavirus: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक लापरवाही ने 250 लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। इस लापरवाही के लिए प्रशासन ने 15 लाख का जुर्माना ठोका है।
नियम तोड़ने से मुसीबत में फंसे
राजस्थान के भीलवाड़ा में 13 जून को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शादी समारोह में इकट्ठा होने के लिए 50 लोगों की छूट दी थी। इसके बावजूद शादी में 250 लोग सम्मिलित हो गए।
इसके बाद दुल्हे सहित 16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई और दुल्हे के 75 साल के दादा मनोहर लाल की मौत भी हो गई। इसके कारण प्रशासन ने राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत इन 16 लोगों से कुल 15 लाख का जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। वहीं अभी तक 110 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
ऐसे वसूले जाएंगे पैसे
प्रशासन ने इन 16 लोगों से जुर्माने के तौर पर 15 लाख की राशि लेने का फैसला किया है। इसमें 6600 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से 14 दिनों के लिए 92400 रुपये वसूले जाएंगे। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति से प्रशासन 92400 रुपये वसूलेगी। इसप्रकार 16 व्यक्तियों से कुल 14,78,400 ( करीब15 लाख) रुपये वसूले जाएंगे।