FEATUREDLatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

टाइगर श्रॉफ ने शेयर की इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीर

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने जितनी अपनी एक्टिंग से इंप्रेस नहीं किया है, उससे कहीं ज्यादा उनकी फिटनेस और डांसिंग स्किल्स लोगों का दिल जीतती है. टाइगर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो कभी अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं तो कभी अपनी शर्टलेस फोटो. उनकी हर फोटो और वीडियो ट्रेंड करता है. ऐसे में टाइगर ने अब एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. फोटो ना सिर्फ पुरानी है बल्कि उस समय की है जब टाइगर के चेहरे पर दाढ़ी नहीं थी. उस फोटो को शेयर करते हुए भी टाइगर कुछ ऐसा ही लिख भी रहे हैं. वो कहते हैं- जब दाढ़ी नहीं आती थी, बचपना. अब उस फोटो में हर कोई टाइगर की बॉडी की तारीफ कर रहा है. हर कोई उन से इंप्रेस हो गया है. लेकिन एक्टर अनुपम खेर औरों से जुदा हैं. उनका अपना ही अलग अंदाज है.अनुपम खेर ने टाइगर की तारीफ तो क्या ही की, बल्कि उन्होंने तो टाइगर को ट्रोल कर दिया. उन्होंने एक्टर का मजाक बनाते हुए लिखा-हड्डियां निकल आई हैं, कुछ खाते क्यों नहीं हो. अनुपम खेर का ये अंदाज सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. कहां फोटो में टाइगर अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं, तो वहीं अनुपम को उनकी हड्डियां निकली दिख रही हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, वहीं अनुपम के इस कमेंट पर भी मजेदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

View this post on Instagram

Jab daadi nahi aati thi…🐥 #bachpana

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube