FEATUREDLatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

ऐश्वर्या राय की इस बोल्ड तस्वीर को देख कर बिग-बी ने लगाई थी फटकार

ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मी दुनिया में ज्यादा ऐक्टिव न हों, लेकिन वह रेड कार्पेट अपीयरेंस से लेकर फोटोशूट्स के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड के साथ कनेक्शन जोड़े रखती हैं। इनकी तस्वीरें जब सामने आती हैं, तो फैन्स हर बार इस बाला पर और भी ज्यादा लट्टू हो जाते हैं। हालांकि, एक ऐसा फोटोशूट भी था, जिसकी बोल्ड तस्वीरों के कारण ऐश्वर्या की निजी जिंदगी में क्लेश पैदा हो गया था।दरअसल, यह पूरा मामला साल 2015 का है, जब ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की थी। इस मूवी में उनकी जोड़ी उम्र में छोटे रणबीर कपूर के साथ जमाई गई थी। फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक फोटशूट भी करवाया गया था, जिसमें रणबीर और ऐश्वर्या ने कई बोल्ड पोज दिए थे।फोटोशूट के लिए ऐश्वर्या की क्लोदिंग में भी बोल्डनेस का टच हर ड्रेस के साथ ऐड किया गया था। वहीं तस्वीरों में उनकी और रणबीर के बीच भी जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली थी।रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में ऐश के रोमांटिक सीन्स को लेकर बच्चन फैमिली पहले ही नाराज थी।इसके बाद जब उनकी बहू और रणबीर के फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं, तो उन्हें देख फैमिली और भी ज्यादा नाराज हो गई। कहा जाता है कि इस नाराजगी को ऐश्वर्या के सामने भी साफ-साफ जाहिर कर दिया गया था।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *