लूट की घटना से मची खलबली! शहर में ATM कैश व्हीकल के ड्राइवर की लूटेरों ने गोली मारकर की हत्या…
रायगढ। रायगढ़ से लूट की बहुत बड़ी खबर आ रही है। SBI के एटीएम में कैश डालने जा रहे कैश व्हीकल से लाखों की लूट हुई है। घटना किरोड़ीमल आजाद चौक की घटना है। इस घटना में ATM के कैश व्हीकल के ड्राइवर की लूटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, वहीं गार्ड को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।