FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्रीयव्यापारस्वास्थ्य

रिकार्ड तोड़ बिक्री : पारले – जी बिस्किट ने मचाई तहलका…

नई दिल्ली | इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च, अप्रैल और मई में पारले-जी का शानदार कारोबार रहा है. इस दौरान पारले-जी बिस्किट की इतनी अधिक बिक्री हुई है कि पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि, पारले कंपनी ने बिक्री के आंकड़े नहीं बताए हैं.

महज 5 रुपये में मिलने वाला पारले-जी बिस्किट का पैकेट सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए भी खूब मददगार साबित हुआ. किसी ने खुद खरीद के खाया, तो किसी को दूसरों ने मदद के तौर पर दिया. यही नहीं, इस कोरोना संकट के बीच लोगों ने भी अपने घरों में भी पारले-जी बिस्किट का स्टॉक जमा कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पारले प्रोडक्ट्स के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि कंपनी का कुल मार्केट शेयर करीब 5 फीसदी बढ़ा है और इसमें से 80-90 फीसदी ग्रोथ पारले-जी की सेल से हुई है. वहीं दूसरी कंपनियों की बिस्किट की बिक्री में इजाफा हुआ है. पारले-जी 1938 से भारतीयों के बीच फेवरेट ब्रांड रहा है.

10 महीने पहले संकट में थी कंपनी

हालांकि पिछले साल अगस्त में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें पारले-जी की डिमांड घटने की बात कही गई थी, खासकर 5 रुपये वाले पैकेट की बिक्री घटने का जिक्र किया गया था. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि पारले प्रोडक्ट्स की मांग में सुस्ती की वजह से 8,000-10,000 लोगों की छंटनी करनी पड़ सकती है. कंपनी ने सरकार ने मदद मांगी थी.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *