भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पाँच लोगों की मौत; विदाई करके लौट रही थी बारात
जांजगीर-चाम्पा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा ज़िला में अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों का मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है जहां से मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा निवासी युवक शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण की नेहा से शनिवार रात को हुई। रविवार सुबह विदाई के बाद दूल्हा शुभम, दुल्हन नेहा, दूल्हा के पिता ओमप्रकाश सोनी (51),फूफा सरजू सोनी (63) और बुआ रेवती सोनी पाँचो लोग एक ही कार से घर लौट रहे थे।
सुबह करीब 5 बजे पकरिया जंगल में चंडी मंदिर के पास ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। आमने-सामने की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने दुल्हन सहित चार लॉगों को मृत घोषित कर दिया वही थोड़ी देर में उपचार के दौरान दूल्हे ने भी दम तोड़ दिया।