फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज
बिलासपुर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तोरवा निवासी नवीन गंगवानी के खिलाफ आखिरकार तोरवा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया । इस मामले में मंगलवार को भाजयुमो अध्यक्ष दीपक ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोरवा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि नवीन गंगवानी द्वारा किसी की शह पर लगातार फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। बेहद भद्दे- भद्दे कमेंट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है क्योंकि इन पोस्ट के जरिए परिवार की महिलाओं को भी निशाना बनाया गया था। पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। चौतरफा दबाव के आगे आखिरकार तोरवा पुलिस को नवीन गंगवानी के खिलाफ धारा 504 ,505 (2)और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है ।बताया जा रहा है कि नवीन गंगवानी यह सब कुछ एक पूर्व भाजपा नेता के इशारे पर कर रहा है ,जिसके द्वारा भी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ इसी तरह से आग उगला जाता है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर इसी तरह के पोस्ट की भरमार देखी जा रही है, जिनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही ना होने से उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं ।नवीन गंगवानी के खिलाफ मामला दर्ज होने से उम्मीद की जानी चाहिए कि अब ऐसे तत्वों के हौसले पस्त होंगे।