क्राइम की ख़बर : अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने भाई के साथ पति को उतारा मौत के घाट
सूरजपुर | अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, फिर मामले को हादसे का रूप देने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी तारा साहू और भाई विकास साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि बीते 26 मई को भटगांव थाना क्षेत्र के चुनगढी खोपा मार्ग में एसईसीएल में काम करने वाले भैयालाल साहू की लाश सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिली थी। मृतक के सर पर गंभीर चोट के निशान से साफ जाहिर हो रहा था, कि उसकी हत्या कि गई है। पुलिस को भैयालाल की पत्नी तारा साहू पर शक हुआ, तो उससे पूछताछ की गई, कड़ाई से पूछताछ में सप्ताह भर बाद आरोपी पत्नी ने हत्या करने की बात कबूल की.आरोपी पत्नी तारा साहू ने पुलिस को बताया कि पति को उसके अवैध संबंध के बारे में भनक लग चुकी थी. जिसके कारण वो उससे अक्सर विवाद करता था। इस वजह से वो अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए पिछले एक साल से प्लान बना रही थी। 25 मई की रात जब पति शराब के नशे में था, तब महिला ने अपने भाई विकास साहू को घर बुलाया, फिर पति को नशे की हालत में रात को कार में बैठाकर गांव से बाहर ले गए. गांव से दूर खोपा मार्ग में भैयालाल को पहले कार से उतारा गया, उसके बाद सर पर तवे से तबाड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को हादसा बताने के लिए उसके शरीर पर वाहन भी चढ़ा दिया। जिससे मामला एक्सीडेंट का बन जाए, लेकिन उनकी यह चालाकी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई।