FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरस्वास्थ्य

बड़ी ख़बर : प्रेमलाल सहारा को प्रभार सौंपकर!

रायपुर:- वरिष्ठ कोषालय अधिकारी से रवि नेताम द्वारा सिर्फ प्रेमलाल सहारा को प्रभार सौंपकर संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन इंद्रावती भवन नया रायपुर पदोन्नत हुए
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक 417 /883 /220 /स्था/ चार के अनुसार वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रवि नेताम जिला कोषालय रायपुर का उच्च पद पर पदोन्नत संयुक्त संचालक संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन इंद्रावती भवन नवा रायपुर में होने के फलस्वरूप भार मुक्त हुए एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के पद पर श्री प्रेम लाल सहारा जिला कोषालय रायपुर में पदोन्नत होकर आज दिनांक 9 जून 2020 को प्रभार लिया कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए जिला कोषालय रायपुर के समस्त कर्मचारी द्वारा श्री रवि नेताम की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई साथ ही सहारा को नए कोषालय अधिकारी के पद पर पदस्थापना होने पर स्वागत एवं बधाई दिया गया इस अवसर पर जिला कोषालय के अतिरिक्त कोषालय अधिकारी श्री मदन कुमार ठाकुर गायक कोषालय अधिकारी श्री तुलसीराम साहू कुमारी छाया रानी सिंह उप कोषालय अधिकारी श्री हुरे लाल यादव एवं श्री जी आर बसोने, ए एल निर्मलकर, श्री रामाधार साहू, श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, एस के कारीगर, सुनील शर्मा, फूलचंद कोसले, प्रमोद नेताम, रूपेश कुमार साहू, मुकेश व्यास, अफरोज खान, रिंकू तिवारी, आशीष तिवारी, हेमंत चेलक, सुरेश तिवारी, रंजू साहू, सोनिया साहू एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *