FEATURED

देश में कोरोना की रफ़्तार तेज़, कल रिकॉर्ड 22 हजार से अधिक मामले आए सामने

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ गई है। कोविड-19 के अब तक 6,50,889 मामला सामने आ चुके हैं। देश में 3 जुलाई को रिकॉर्ड 22721 मामले सामने आए हैं। जबकि अभी तक 18669 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में 3 जुलाई को 6364, तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2520, तेलंगाना में 1892, कर्नाटक में 1694, आंध्र प्रदेश में 837, उत्तर प्रदेश में 972, गुजरात में 687 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दूसरी तरफ देशभर में अभी तक संक्रमित करीब 6.50 लाख लोगों में से 3 लाख 94 हजार 319 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में 3 जुलाई को 14417 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके अलावा 2.36 लाख लोग अभी भी पूरे देश में महामारी से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से 18669 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 444 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली सरकार कोरोना को लेकर सतर्क

दिल्ली में केजरीवाल सरकार रोगियों के लिए अनुमानित बिस्तर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बनाए रखने पर जोर दे रही है। क्योंकि इसने पहले ही कई होटल, बैंक्वेट हॉल का अधिग्रहण कर लिया है और उन्हें अस्पतालों और नर्सिंग होम से जोड़ दिया है। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वॉर रूम की स्थापना की समीक्षा की है। यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच आया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा गया है कि 16 और लोगों के गुरुवार को बीमारी से पीड़ित होने के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना से मौत की संख्या 699 हो गई, जबकि 649 ताजा मामलों ने राज्य के संक्रमण फैल रहा है। कोलकाता में आठ लोगों की मौत। उत्तर 24 परगना में तीन, हावड़ा और हुगली में दो-दो और दक्षिण 24 परगना में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube