बिलासपुर में मिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
बिलासपुर। कोरोना के नये वेरिएंट JN-1 को ध्यान रखते हुए WHO व केंद्र सरकार की और से जारी गाइडलाइन के रह पर चलते हुए गुरुवार से सिम्स, ज़िला हॉस्पिटल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में RTPCR व Antigen टेस्ट शुरू हो गया है।
इसी क्रम में 136 टेस्ट किए गए जिसे एक मरीज़ पॉजिटिव मिला है। मरीज़ का सैंपल आज रायपुर लेबोरेटरी जाँच के लिए भेजा जाएगा। सीएमएचओ डॉ राकेश शुक्ला कहते है कि अभी यह पता नहीं चला है कि संक्रमित मरीज़ नये वेरिएंट से प्रभावित है या फिर पुराने से। जाँच रिपोर्ट के आने पर ही क्लियर होगा।
यह भी पढ़ें:-