Latestस्वास्थ्य

कोरोना को लेकर WHO की बड़ी चेतावनी, दुनिया के 40 देशों और भारत के 3 राज्यों में फैला नया JN.1 वेरिएंट

देश में फिर से कोरोना का खतरा शुरू हो गया है। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। दुनिया के 40 देशों और भारत के 3 राज्यों में कोविड का नया JN.1 वेरिएंट फैल चुका है। भारत में अब तक नये वेरिएंट के 21 केस आ चुके हैं। इनमें गोवा में 19 और केरल-महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है। केरल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 

भीड़ में पहनें मास्क:-

मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में वायरस संक्रमण के करीब 2300 एक्टिव मामले हैं। ज्यादातर लोग अपने घर में ही इलाज करवा रहे हैं। नए वैरिएंट वाले मरीजों में वायरस के लक्षण एकदम हल्के हैं। WHO का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। मौजूदा वैक्सीन इसमें भी पूरी तरह से कारगर है। हालांकि भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने के निर्देश भी WHO ने जारी किया है।

कब सामने आया जेएन.1 का पहला मामला:-

कोविड-19 का यह सब-वैरिएंट सबसे पहले लक्जमबर्ग में मिला था। यह ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से आया है। इसका सोर्स पिरोला वैरायटी BA.2.86 है। इसमें स्पाइक प्रोटीन आल्‍टरेशन हैं जो इसे अधिक संक्रामक और इम्‍यून सिस्‍टम को चकमा देने वाला बना देते हैं। जहां तक भारत का सवाल है तो जेएन.1 का पहला मामला 8 दिसंबर को सामने आया था। केरल में 79 साल की एक बुजुर्ग महिला इससे संक्रमित हुई थी।

केंद्र सरकार ने राज्यों की दी सलाह में कहा है कि सभी ज़िलों में कोविड टेस्ट करें। 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों, किडनी, हृदय, लिवर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मांओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है। 

कोविड वैरिएंट JN.1 के लक्षण:-

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के लक्षणों में ये चीजें शामिल हैं: 

  • बुखार
  • थकान
  • नाकबहना
  • गलेमेंखराश
  • सिरदर्द
  • खांसी
  • कंजेशन
  • कुछ मामलों में स्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube