राजधानी रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 3 तीनों के अंदर मिले 50 मरीज़
रायपुर| छत्तीसगढ़ में आज अभी तक 26 नये कोरोना मरीज मिले हैं। खास बात ये हैकि इनमें से आधा से ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर के हैं। रायपुर से आज अभी तक 13 मरीज मिले हैं। वहीं जगदलपुर से 8 और दंतेवाड़ा से तीन मरीज मिले हैं। गौर करने की बात ये है कि राजधानी में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। राजधानी में पिछले तीन दिनों से 50 के करीब मरीज मिल रहे हैं।
आज मिले मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक एम्स के मेडिकल स्टोर का कर्मचारी संक्रमित मिला है, तो वहीं एम्स के एक इंजीनियर की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। वहीं अस्पताल का एक कर्मचारी, विदेश से लौटा 1 छात्र और दिल्ली से लौटी एक युवती की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आयी है। वहीं अन्य मरीजों के कांटेक्ट लिस्ट और ट्रेवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है।
सीआईएसएफ के 3 जवान और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बचेली में अब कुल 14 संक्रमित हो चुके हैं वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। जिले के भानुप्रतापपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, कर्नाटक से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
वहीं दरभा क्वारेंटाईन सेंटर से आज कुल 10 प्रवासी मज़दूर का टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आया है। उक्त मरीज़ों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कालेज लाया जा रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।इनमे 7 मज़दूर हैदराबाद से और 3 मज़दूर चेन्नई तमिलनाडु से आए है ।