कोरोना बिग न्यूज़: 92 नए मरीज मिलने से हड़कंप…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पिछले 24 घंटे में काफी तेज हो गयी है। बुधवार को 86 मरीज मिलने के बाद गुरूवार को भी प्रदेश में 93 नये कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा हो गयी है। इससे पहले प्रदेश में आज 23 नये मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब उनकी संख्या बढ़कर 93 हो गयी है।
देर शाम आयी रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 17, महासमुंद में 19, रायगढ़ में 1, गरियाबंद में 3, बलौदाबाजार में 3, जांजगीर चांपा में 1 और सूरजपुर में दो नये मरीज मिले हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में आज जो 27 नये मरीज मिले थे, उनमें 19 जशपुर, 4 कबीरधाम और राजनांदगांव के अलावे रायपुर के 3 मरीज शामिल हैं। देर रात तक इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है। जिनमें एक पत्रकार की बेटी भी शामिल हैं। रायपुर के कोरोना मरीज के बारे में एक चौकाने वाली जानकारी ये भी है कि किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण की चपेट में लगातार डाक्टर भी आ रहे हैं। पिछले 72 घंटे में 3 डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी डाक्टर सिम्स में पदस्थ हैं। इससे पहले एक डेंटिस्ट कोरोना की चपेट में आये थे, जबकि आज दो डाक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव मिली है।