FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

कोरोना बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में आज 23 नए कोरोना मरीज़ मिलने से मची हड़कंप… अब एक्टिव संक्रमितों की हुई इतनी..

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज 23 नये कोरोना मरीज मिले हैं। आज दोपहर तक सिर्फ कोरबा से दो कोरोना मरीज मिले थे, लेकिन देर शाम 14 नये मरीज मिल गये। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 441 हो गया है। इससे पहले कोरबा में देर शाम एक और नये मरीज के मिल जाने के बाद एक ही दिन में 3 नये मरीज हुए थे। वहीं बालोद से 3 और बलौदाबाजार से भी तीन नये मरीज मिले थे। वहीं अच्छी बात ये है कि प्रदेश में अलग-अलग अस्पताल में भर्ती 9 करोना के मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

इसी बीच देर शाम 14 नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आ गयी । देर शाम आयी रिपोर्ट में बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं पांच नये मरीज जशपुर, दो जांजगीर-चांपा और एक रायगढ़ जिले से पाज़िटिव मरीज पाये गये। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस् जहां 441 हो गयी है, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 572 पहुंच गया है। इनमें से दो केस एलआरएल लैब के हैं।

कोरबा में फिर नये मामले
कोरबा में आज कुल तीन नये मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज प्रवासी मजदूर है, जो करतला ब्लाक के बताती गांव में क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था, कुछ दिन पहले ही वो वापस छत्तीसगढ़ लौटा था। वहीं दूसरी 23 साल की युवती है, जो कटघोरा ब्लाक की रहने वाली है। ये कटघोरा बस्ती की रहने वाली है। लिहाजा उस क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अब गहरा गया है। लगातार चल रहे टेस्ट के आधार पर इस युवती में संक्रमण की पहचान हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube