कबीरधाम कलेक्टर राकेश शर्मा द्वारा जन शिकायत पर नहीं किया गया किसी तरह की कार्यवाही
कबीरधाम। पंचायत बोरिया जनपद पंचायत बोड़ला में रमेश निर्मलकर ग्राम पंचायत रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। जिनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है, उक्त रोजगार सहायक के द्वारा अपनी मनमानी गांव में राजनीति किया जाता है एवं पक्षपात रवैए से कार्य किया जा रहा है।
पैसे लेकर बनाता है जॉब कार्ड
बिना 400 या 50 रुपए लिए लोगों का जॉब कार्ड नहीं बनाया जाता है, जिससे लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही है।
कुलदीप कुमार पटेल के द्वारा 400 रुपये देने के बाद ही उनका जॉब कार्ड रोजगार सहायक द्वारा बनाया गया ||
और वही प्रितम पटेल से पैसे की मांग की गई तो गरीब परिवार होने के कारण पैसा नहीं दे पाया तो उनका अभी तक जॉब कार्ड नहीं बनाया गया।
जिसके कारण ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कोई कार्य नहीं मिल पा रही है।
रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा में डाला गया फर्जी हाजरी
मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी डालकर शासन की पैसों का गबन किया जा रहा है,
अपने घर वालो के प्रत्येक सदस्य के नाम से एक एक फर्जी जॉब कार्ड बनाया गया
रोजगार सहायक के घर के प्रत्येक सदस्य के नाम से एक एक फर्जी जॉब कार्ड बनाया गया है, जिससे हाजिरी डालकर पैसों का गबन किया जा रहा है।
ग्रामीणों को दिया धमकी
जब रोजगार सहायक की काली कारनामों की जानकारी ग्रामीणों को हुआ और जब ग्रामीणों के द्वारा रोजगार सहायक से जानकारी लेने की कोशिश किया गया तो उल्टा लोगों को धमकी देने लगा और जेल भिजवाने की धमकी भी देता है।
अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों को योजनाओं से वंचित किया जाने लगा और कहता है कि तुम लोग मेरे विरुद्ध में शिकायत करते हो तुम्हें मनरेगा में काम नहीं करने देंगे और तुम्हारा आवास नहीं आने दूंगा।
ग्रामीणों की मांग
ग्राम पंचायत के लोगो की मांग है कि
उक्त रोजगार सहायक को ग्राम रोजगार सहायक के पद से तत्काल हटाने एवं उनके काले कारनामों की जांच करायी जाये
प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं किया गया है कोई कार्यवाही
उक्त मामले को लेकर ग्राम पंचायत के लोगो ने कबीरधाम कलेक्टर राकेश शर्मा को 03/06/2020 को ज्ञापन सौंपा गया था
और आज लगभग एक महीना होने को है लेकिन प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं किया गया है