46 नए कोरोना मरीज! देर रात और भी रिपोर्ट आने की उम्मीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। इनमें जिला कोरबा से 18, जांजगीर से 14,बिलासपुर से 5,राजनांदगांव से 3, जशपुर व रायगढ़ से 2-2 ,जगदलपुर व कोंडागांव से 1-1 मरीज शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 971 हो गई है। आज मिले सभी कोरोना मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज अंतर्राज्यीय फ्लाइट से यात्रा कर 178 यात्री अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हैं।