FEATUREDGadgetsLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

मानवाधिकार परिषद की ख़बर: छत्तीसगढ़ सेंट्रल (CCHR) मानव अधिकार परिषद के सचिव बने अविनाश कुमार साहू…

बेमेतरा। ग्राम कोहड़िया के अविनाश कुमार साहू को सेंट्रल (CCHR) मानवाधिकार परिषद का प्रदेश कल्याण सचिव मनोनीत किया गया है। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह जिम्मेदारी शोषण व उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए लोगों के हित में कार्य करने को कहा है।

चित्र 02

साथ ही अपना सहयोग प्रदान कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने की बात कही है। और श्री साहू ने कहा कि संविधान में प्रदत्त अपने अधिकारों के बारे में आम जनता को जानना जरूरी है। ताकि किसी के भी अधिकारों का हनन ना हो सके प्रदेश कल्याण सचिव बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube