पंचायत सचिव ने की आत्महत्या: CEO, पंचायत इंस्पेक्टर और नेता से परेशान सचिव ने की आत्महत्या…सुसाइड नोट बरामद…पढ़े पूरी ख़बर
कोरिया। छत्तीसगढ़ में लगातार पंचायत सचिव आत्महत्या कर रहे हैं…गोबर घोटाले से लेकर पंचायत के हर कार्य मे पंचायत सचिव को दोषारोपण किया जा रहा हैं। मामला भरतपुर जनपद पंचायत इलाके है। जंहा दो पंचायतों का प्रभार देख रहे सचिव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. इलाके में इस मौत से सनसनी फैल गई है…
सोसाइड नोट में भरतपुर सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर और एक कांग्रेस के बड़े नेता का नाम लिखकर मौत का जिम्मेदार ठहराया है. थाने में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर सोसाइड नोट जम कर वायरल हो रहा है…
सचिव का नाम छत्रपाल सिंह बताया जा रहा है और वह नेरुआ और गढ़वार के ग्राम पंचायत सचिव के प्रभार था। आज उसका शव महुआ पेड़ में फांसी पर लटकता मिला। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक सचिव के पास से सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है