ढेड़ साल के मासूम को लटकाया फंदे पर, फिर पति-पत्नी ने कर ली आत्महत्या
कोरबा । जिले से एक दिलदाहरने वाली खबर सामने आई है एक ही परिवार के तीन लोगों फांसी के फंदे में लटके शव मिले है। मृतकों में पती-पत्नी और ढे़ड साल का मासूम भी है। तीनों का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है जो जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक घटना दीपका थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है। मृतक का नाम अशोक रात्रे 28, पत्नी रागनी रात्रे, पुत्र कुमार रात्रे ढे़ड वर्ष है। मृतक अशोक रात्रे कोरबा के एक कंपनी में काम करता था। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी है। पुलिस आशंका जता रही हैं कि पति ने पहले अपने बच्चे की हत्या की होगी इसके बाद पत्नी और खुद भी फंदे पर लटक गया होगा।
मामले में पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं और आगे की तफतीश में जुट गयी है। पुलिस ने इस संबंध में बात करते हुये कहा हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कह जा सकेगा। शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल जांच जारी है।