LatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

यादव समाज ने मंडल आयोग हेतु प्रमुखता से मांगा समाज का प्रतिनिधित्व


रायपुर| यादव समाज रायपुर राज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मण्डल ने आज अति आवश्यक ऑनलाईन वर्चुअल बैठक आयोजित कर सभी प्रमुख पदाधिकारीगण से गम्भीर विषयो व समाज का राजनैतिक परिपेक्ष्य में चर्चा किया गया। इस अवसर पर हमारे रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यादव ने “कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाज जनों को सावधानीयां बरतने की बात कही और अपील किया की मास्क पहनकर व अतिअवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले एवं समाजिक दुरी बनाए रखे। सभी बड़े सामाजिक कार्यक्रमो में संक्रमण को देखते स्थिति सामान्य होते तक स्थगित रखने” की बात कही। वही महासचिव नरेश यादव ने “वर्तमान समय में हमारे समाज के बंधुगण जो कांग्रेस से जुड़कर नि: स्वार्थ भाव से विभिन्न क्षेत्रो से राजनैतिक प्रतिनिधित्व कर रहे, उनको वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गठित किये जाने वाले मंडल व आयोग जैसे स्थानों पर अध्यक्ष एवं सदस्य बनाये जाने की मांग करने” की बात कही। वहीं कोषाध्यक्ष मोहित राम यादव जी ने “हमारे समाज का मुख्य व्यवसाय पशुपालन और गौसेवा हाने के कारण गौ सेवा आयोग एवं पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष यादव समाज से हाने की मांग करने की बात रखी।” रायपुर राज के प्रवक्ता यशवंत यादव ने कहा की शासन द्वारा निर्मित गौठानों के संचालन समिति में समाज को विशेष महत्व देने” की बात कही । समाज के पदाधिकारीयों ने एक स्वर में मंडल व आयोग में यादव समाज को जनसंख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व देने की मांग कही एवं विगत कई वर्षों से यादव समाज की राजीनीति में दरकिनार कर प्रतिनिधित्व व स्थान नहीं देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। यादव समाज से कांग्रेस पार्टी में जुड़े दिग्गज समर्पित नेता महासमुंद से राजु यादव , दुर्ग से राजेश यादव, रामकली यादव, भाटापारा फसे रमेश यदु, रायपुर से नरेश यादव, उमेश यदु, देवेंन्द्र यादव, माना से मोहितराम यादव, नयापारा से रामा यादव, भाटापारा से अभिनव यदु की दावेदारी को समर्थन करते हुए समाज से आयोग मंडल हेतु नाम प्रस्तावित कर बहुत जल्द मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से भेट कर मांग रखने की बात कही गयी। इस अवसर पर समाज कि ओर से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौ-धन रूपी गोबर को किसानों से सीधे समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की योजना का प्रसंशा करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

परिचर्चा के बाद यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज के प्रमुख पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल महासचिवनरेश यादव , प्रवक्ता यशवंत यादव , उपकोषाध्यक्ष लव यदु , संयुक्त सचिव करण यदु , संचालक मनीष यदु , कार्यालय सचिव नवीन यदु , सदस्य ज्ञानेश्वर यदु आदी ने ठेठवार समाज के सक्रिय महिला समाजसेविका व नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष निशा देवन्द्र यादव जी से सौजन्य भेंट कर उनके रायपुर नगर निगम जोन अध्यक्ष निर्विरोध विजय हासिल करने पर बधाईयां दी गई व सम्मान किया गया एवं समाज का राजनैतिक सहभागिता गतिविधियों पर गंभीर चर्चा किया गया । एवं मन्नु यादव को रायपुर नगर निगम जोन क 5 से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाईयां प्रेषित की गयी । साथ ही संगठन नेतृत्वकर्ता को हमारे समाज को रायपुर नगर निगम में प्रतिनिधित्व देने पर आभार व्यक्त किया गया।

परिचर्चा के बाद यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज के प्रमुख पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल महासचिव नरेश यादव , प्रवक्ता यशवंत यादव , उपकोषाध्यक्ष लव यदु , संयुक्त सचिव करण यदु , संचालक मनीष यदु , कार्यालय सचिव नवीन यदु , सदस्य ज्ञानेश्वर यदु आदी ने ठेठवार समाज के सक्रिय महिला समाजसेविका व नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष निशा देवन्द्र यादव जी से सौजन्य भेंट कर उनके रायपुर नगर निगम जोन अध्यक्ष निर्विरोध विजय हासिल करने पर बधाईयां दी गई व सम्मान किया गया एवं समाज का राजनैतिक सहभागिता गतिविधियों पर गंभीर चर्चा किया गया । एवं मन्नु यादव को रायपुर नगर निगम जोन क 5 से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाईयां प्रेषित की गयी । साथ ही संगठन नेतृत्वकर्ता को हमारे समाज को रायपुर नगर निगम में प्रतिनिधित्व देने पर आभार व्यक्त किया गया।

   

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *