एक तरफ बेटे की शादी तो दूसरी तरफ मां ने पी लिया जहर
धमतरी ।शादी की खुशियों में उस वक्त गम के बादल छा गये जब यह पता चला कि दूल्हे की माँ ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल घटना रविवार की है, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में रहने वाली महिला मनटोरा बाई ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त मृतिका के बेटे नन्द कुमार की शादी थी। घर मे शादी का भोज चल रहा था इसी बीच पता चला कि दूल्हे की मां ने जहर पी लिया है, जिसके बाद महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला बीमार थी और इसी वजह से काफी दिनों से परेशान थी। आशंका जताई जा रही है कि बिमारी से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है, वहीँ इस घटना के बाद से ही खुशियां वाले घर में मातम छाया हुआ है।