भू-माफ़िया का आतंक,आदिवासी महिला की छीन ली जमीन, थानेदार रोज कर रहा प्रताड़ित
जशपुर। जिले में भू माफ़िया का इतना आतंक है कि आदिवासी महिला रोजाना प्रताड़ना की शिकार हो रही है। मीडिया से गुहार लगाते हुए महिला ने अपनी वास्तविकता बया करते रोने लगी…
यह मामला जशपुर जिले के, गांव तपकरा की है जो आदिवासी महिला तारा भगत की भूमि पर मिशा शर्मा पति पंकज शर्मा द्वारा जबरन कब्जा कर लिया है। इस मामले में पीड़ित महिला तहसीलदार के समक्ष आवेदन लगाकर न्याय की गुहार लगाई। परिणाम भी सामने आया जो पीड़ित महिला के पक्ष में आई।
लेकिन गोमती साय के आड़ में अवध पाठक के द्वारा आदिवासी महिला को डराया और धमकाया जा रहा है, महिला के काम में बाधा डालकर उसे विभिन्न प्रकार की धमकी दी जा रही है। महिला के द्वारा प्रत्येक स्तर पर आवेदन प्रस्तुत किया गया पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पीड़ित महिला के पास अपने पक्ष में सारे वैध एवं वास्तविक प्रमाण हैं। फिर भी राजनीतिक सपर्क का फायदा उठाकर महिला पर दबाव डाला जा रहा है। इस विषय में तपकरा थाना के प्रभारी के द्वारा मदद मांगे जाने पर पुलिस द्वारा आदिवासी महिला को ही चुप रहने का आश्वासन दिया गया। पीड़ित महिला आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कुछ नहीं कर पा रही है।