LatestNews

भारत में कोरोना वायरस के भयानक रूप, अब तक के नए रिकॉर्ड…

Corornavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बजाए लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पांच दिन में रोजाना मिल रहे संक्रमितों की संख्या में 5 हजार का इजाफा हुआ है। देश में पहली बार 15 हजार से अधिक मामले सिर्फ एक दिन में आए हैं। 20 जून को रिकॉर्ड 15893 मरीज कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं।

भारत की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में हालात बदतर हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 3874, दिल्ली में 3630, तमिलनाडु में 2396, उत्तर प्रदेश में 541, गुजरात में 539, आंध्र प्रदेश में 491, हरियाणा में 480, पश्चिमी बंगाल में 441, कर्नाटक में 416 और राजस्थान में 381 मामले आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 11 हजार 732 हो गई है। इनमें से 1 लाख 70 हजार 224 संक्रमितों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 2,28,181 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,972 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

देश में 13 हजार से अधिक की मौत

भारत में कोरोना वायरस से 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक 20 जून को रिकॉर्ड 13277 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 91, दिल्ली में 77, तमिलनाडु में 38, उत्तर प्रदेश में 22, गुजरात में 20 लोगों ने दम तोड़ा है। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 5984 और दिल्ली में 2112 लोगों की मौत हुई है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *