LatestNewsछत्तीसगढ़

12 वीं के छात्र घर में सुनसान देख लटका फंदे पर…

धमतरी | कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने अपने मोबाइल फोन के स्टेट्स में मुझे माफ करना लिखकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को गौरव ग्राम खिसोरा निवासी भूपेन्द्र साहू पिता रामलाल साहू उम्र 18 वर्ष ने घर के पीछे बने कोठा के म्यार में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

शुक्रवार को छात्र घर मे अकेला था, उसके माता-पिता सुबह दस बजे खेत मे काम करने गये थे। काम करके जब साढ़े तीन बजे घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजा बंद था। परिजनों ने छत से चढ़कर दरवाजा खोला और मवेशी बांधने वाले कोठे में जाकर देखे तो बेटा भूपेन्द्र साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल को जब्त कर जांच में जुट गई है।

akhilesh

Chief Reporter