FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

राज्य सरकार ने प्रदेश में IPS अधिकारियों का तबादला आदेश सूचि किया जारी

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है।


रायपुर एसएसपी आरिफ शेख की जगह दुर्ग के एसएसपी अजय यादव को कमान सौंपा है,अजय 2004 बैच के आईपीएस हैं। उनका बैच तीन साल पहले डीआईजी प्रमोट हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस अधीक्षक हैं। उनके बाद आरिफ शेख रायपुर के एसएसपी हैं। वे 2005 बैच के आईपीएस हैं।

●वहीं प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।


● इसी तरह आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार की कमान सौंपी गई है।


● बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।

●कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव पर स्थानीय परिवार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की गई थी, जिसके बाद बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मरकाम ने इस विषय पर कहा था कि ’’एसपी को हटाना पड़े, तो हटायेंगे’’। आखिरकार हुआ भी वही और बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।


●रायपुर सीएसपी सुनील शर्मा को एएसपी सुकमा का दायित्व सौंपा गया है।


● वहीं एएसपी क्राइम, रायपुर पंकज चंद्रा अब एसीबी का कार्यभार संभालेंगे,


●एएसपी क्राइम रायपुर का दायित्व अभिषेक माहेश्वरी को सौपा गया है।


● वहीं सुकमा एसपी शलभ सिन्हा को कोंडागांव भेजा गया है।


● सुकमा के एडिश्नल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है


●टीआर कोशिमा को बलरामपुर से सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है।


●माना बटालियन के रामकृष्ण साहू को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है


● कोंडांगांव लाजी सोमवाल को जशपुर का नया एसपी बनाया गया है।
●जशपुर एसपी शंकर बघेल को कांकेर जंगलवार कालेज का कमांडेंट बनाया गया है


●कोरबा के एएसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है


●रायपुर एएसपी पंकज चंद्रा को ईओडब्ल्यू में एसपी बनाया गया है।


●सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को माना बटालियन का कमांडेट बनाया गया है


●सीएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी को AIG इंटेलिजेंस के साथ एएसपी रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube