LatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरराष्ट्रीयविधानसभा चुनाव 2023

मतगणना को लेकर यह ख़ास बातें; देखें विस्तृत समय सारणी

Chhattisgarh Election Result Schedule::-  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 90 विधानसभा सीटों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों में 12 से 30 राउंड में होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले मत पत्रों की गणना होगी।

इसके साथ ETPBS (electronically transmitted postal ballet system) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। 8.30 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना होना है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 राउंड में मतगणना होगी। इसके बाद कसडोल में 29 राउंड होंगे। वहीं, सबसे कम मनेन्द्रगढ़ एवं भिलाई नगर में 12 राऊंड्स में मतगणना होगी।

कौन जा सकेगा मतगणना केंद्र के अंदर:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि 1181 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को ईवीएम में बंद हुआ था। दो दिन बाद तीन दिसम्बर को मतों की गिनती के साथ ही इनके परिणाम आ जाएँगे।

मतगणना के दौरान उम्मीदवार 14 में से किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि उम्मीदवार के एजेंट सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे। मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक तथा सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति तथा निगरानी में होगी। इस दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर उम्मीदवार या उनके एजेंट की उपस्थिति एवं प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम बेसिस पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों की गणना पूर्ण होने पर पांच voter verified paper audit trail (VVPAT) का ड्रॉ के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।

सारांश:-

  • जिला मुख्यालय में होगी गणना
  • सुबह 8 बजे से शुरू होगी गणना
  • सबसे पहले भिलाई-मनेन्द्रगढ़ का परिणाम
  • अंतिम में आएगा कवर्धा का परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube