बिना सर्वे के बनाया नाला, कालरी के फिल्टर प्लांट में फैल रही गंदगी
कोरिया |मामला कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम का है जहाँ निगम के इंजीनियर द्वारा बिना किसी सर्वे हुए बिना ही भी वार्डो से निकलने वाले गंदे पानी के नाले को एस ई सी एल के फिल्टर प्लांट की तरफ मोड़ दिया गया है । सोंचने वाली बात है कि इस फिल्टर प्लांट के पानी का उपयोग आस पास के सभी एस ई सी एल से लेकर आम आदमी तक करते हैं। लेकिन जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन की बात करती है वही चिरमिरी निगम द्वारा स्वच्छता कि कैसे धज्जियां उड़ाई जाती हैं। यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या निगम के इंजीनियर एवं अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी की एसईसीएल आसपास के मोहल्लों को उसी स्थान पर स्वच्छ पानी फिल्टर करके प्लांट के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा रहा है क्या वहां पर इस प्रकार की गंदगी का एकत्रित होना कहां तक सही हो है यह निगम के आला अधिकारियों एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों को सोचना चाहिए।