कुछ देर में ‘out of stock’ होने वाले Motorola के इस फोन पर आज फिर पाएं ऑफर
दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) के लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस (Motorola One Fusion Plus) को आज (13 जुलाई) सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर रखी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने अपने 5000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में इज़ाफा कर दिया है, जिसके बाद इस फोन की कीमत अब 17,499 रुपये हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी के लिए है. यानी कि इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ा दी गई है.
मिल रहा है ये ऑफर
इस फोन को पहली सेल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जहां ये फोन कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.मोटोरोला वन फ्यूजन+ को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं. यहां फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5% की छूट मिलेगी. इसके अलावा ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर भी 5% का डिस्काउंट मिलेगा.