Latestअन्तर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

हार्ट अटैक के दौरान “राम किट” बचाएगी आपकी जान

Heart Attack। कानपुर के LPS Cardiology Hospital के डॉक्टरों ने एक किट तैयार की है जो हार्ट अटैक के मामलों में अस्पताल पहुँचने से पहले मरीज़ को आप घर पर दे सकते।

उन्होंने इस किट को “राम किट” का नाम दिया है। जिसकी क़ीमत 7-10 रुपये तक है

इस किट में तीन दवाई है:-

1. Ecospirin 75 mg के 2 टेबलेट

2. Rosuvastatin 20 mg का 1 टेबलेट।

इन दो दवाइयों को पानी के साथ खा लेना है।

3. Sorbitrate 5 mg 

इस तीसरे दवाई को जीभ के नीचे रखना है।

हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर इस दवाई को  तुरंत की खाने पर आपकी हृदय कि नली में बने खून के थक्के को घोल कर हार्ट अटैक की स्थिति में जान बचाने में काफ़ी मदद करेगी।

लेकिन याद रखें की:-

1.ये किट पूरा इलाज नहीं है इसीलिए ये दवाई ले कर घर पर ना रुकें। हार्ट अटैक के लक्षण होने पर अस्पताल जायें।

2.हमेशा बेहतर है की लेने से पहले एक बार अपने फिजिशियन से बात कर लें और उन्हें जानकारी दे दें।

3.ये दवाई तभी दें जब मरीज़ होश में हो। अगर मरीज़ होश में नहीं है तो कभी भी कुछ खिलाने या पिलाने की कोशिश ना करें। 

4.अगर इनमें से किसी भी दवाई से आपको एलर्जी है तो ना लें।

हार्ट अटैक के लक्षण हैं:-

1. सीने में बेचैनी। यह असहज दबाव, निचोड़ने, परिपूर्णता या दर्द जैसा महसूस हो सकता है।

2. एक या दोनों बांहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी।

3. सांस लेने में कठिनाई। यह सीने में तकलीफ के साथ या उसके बिना भी हो सकता है।

अन्य लक्षण:-

अन्य संभावित संकेतों में ठंडा पसीना आना, या चक्कर आना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube