पुलिस ने MP की 102 पेटी गोवा ब्रांड की शराब की जब्त
महासमुंद। शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का ट्रेंड बदल लिया है। तस्करों ने शराब की तस्करी अब लग्जरी वाहनों में करने लगे हैं। वहीं महासमुंद पुलिस को एक बार फिर अवैध शराब पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मध्यप्रदेश की 102 पेटी गोवा ब्रांड की शराब जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जयंत बंजारे शास्त्रीनगर भिलाई निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी आसिक खान को फरार बताया जा रहा है।आरोपियों ने एमपी ब्रांड की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी में थे। बता दें कि आरोपियों ने सप्लाई लग्जरी वाहन फॉर्चुनर एवं मारूति की लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने लगभग 5 लाख की शराब जब्त किया गया है। साथ ही लग्जरी वाहन को जब्त किया गया है।