पुलिस को मिली बड़ी सफलता! छापेमारी के दौरान 8 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर | जिले में पुलिस ने जुए के अड्डे पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 1 लाख 9 हजार 70 रुपये नगदी बरामद हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई से काफी हंगामा मचा रहा. जानकारी मिली है कि पुलिस की इस कार्रवाई शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति की धरपकड़ हुई है. ये कार्रवाई जिले के सिविल लाईन पुलिस ने की. जानकारी मिली है कि जुए के बड़े अड्डे पर दबिश दी गई. इस दौरान 8 जुआरियों को गिरफ्त में लेकर 1 लाख 9 हजार 70 रुपये नगदी बरामद की गई है. इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरी शहर के नामी-गिरामी लोगों में शामिल हैं.