FEATUREDछत्तीसगढ़

पेगासिस कंपनी आई थी छत्तीसगढ़, नेताओ सहित पत्रकारों की भी हुई जासूसी, रमनसिंह दे जवाब : भूपेश बघेल

पेगासिस वायरस को लेकर पुरे देश में हंगामा मचा हुआ है| केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ BJP शासित राज्य भी सवालो  के घेरे में है| कांग्रेस इस बात को लेकर BJP पर हमलावर है, सभी अपने-अपने  हिस्से की बात कर रहे है| जाहिर है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी है |

प्रेस वार्ता में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा;पेगासिस कंपनी के लोग  छत्तीसगढ़ आये हुए थे, कम्पनी द्वारा कुछ लोगो से संपर्क भी किया गया था लेकिन निशित रूप से यह कहा जा सकता कि उनकी मुलाकात किन लोगो से हुई और क्या बात हुई, इसका जवाब रमन सिंह दे| मंत्रियो की जासूसी कराई जा रही है, विपक्ष के मंत्रियो की जासूसी कराइ जा रही है, सबसे ज्यादा भय पत्रकारों का है क्यू की सबसे ज्यादा ज़रुसी पत्रकारों की कराई जा रही है| आगे की जाँच के लिए कमेटी बैठाई जाएगी| “

READ MORE:PSC में शिक्षा मंत्री के तीन रिश्तेदारो का सिलेक्शन….परीक्षा में मिले तीनो को एक समान नंबर…उठे सवाल…

आगे देखना यह रोचक होगा की इस पर कांग्रेस क्या बड़ा कदम उठाती है| रास्ट्रीय स्तर पर जाँच के लिए भूपेश बघेल ने मांग की है |

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *