अब नगर निगम को देना होगा कूड़ा कर, बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से हुई शुरुआत
रायपुर । अब सुबह-सुबह घर के सामने गाड़ी वाला आया तो घर से कचरा निकलने के साथ-साथ पैसा भी निकालना होगे क्योंकि नगर निगम ने सफाई यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी है। नगर निगम के जोन-8 के अमले ने कई बड़ी फर्मों को हजार से लेकर 2-2 लाख रुपए तक के बिल थमा दिए हैं। हालांकि अफसरों का कहना है कि अभी शुरुआत बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से की गई है। इसी कड़ी में जोन-8 के अमले ने जायका व्हीकल को 1.92 लाख और हुंडई शोरूम को 1.92 लाख रुपए का बिल थमा दिया गया। इसके अलावा जैन ऑटो सर्विस और शंकर बॉडी बिल्डर्स को 18-18 हजार, एसबीआई और पीएनबी की टाटीबंध शाखाओं को 10-10 हजार, यूनियन बैंक को 9 हजार रुपए का बिल थमाया है। सभी फर्मों को जल्द से जल्द यूजर चार्ज देने के लिए कहा है। फर्म द्वारा चार्ज नहीं दिए जाने पर नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई भी होगी। अफसरों ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर पूरे शहर में बकाया यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि दिसंबर 2017 में यूजर चार्ज लेने का नियम बना था, लेकिन चुनावों की वजह से वसूली टलती रही। यही वजह है कि 30 माह से यूजर चार्ज नहीं लिया गया था।