ACB-EOW चीफ बनने के बाद IPS आरिफ शेख की नई टीम
रायपुर। ACB-EOW चीफ बनने के बाद IPS आरिफ शेख अब अपनी नयी टीम के साथ काम करेंगे। गृह विभाग के 21 पुलिसकर्मियों को ACB-EOW में डिप्युटेशन पर भेजा गया है। इनमें एडिश्नल एसपी से लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल हैं।
रायपुर के क्राइम ब्रांच के एडिश्नल एसपी रहे पंकज चंद्रा को गृह विभाग से एसीबी-इओडब्ल्यू में डिप्टेशन पर भेजा गया है। एडिश्नल एसपी के अलावे दो डीएसपी अजितेश सिंह और सपन चौधरी, 5 इंस्पेक्टर चुन्नी तिग्गा, विपिन रंगारी, सुशांत बनर्जी, नितिन उपाध्याय, एसएन सिंह भी एसीबी की टीम का हिस्सा होंगे।
वहीं 2 सब इंस्पेक्टर योगेश कश्यप, असिथ लकड़ा के अलावे 3 ASI हरीराम वर्मा, राजेंद्र पांडेय और त्रिभुवन सिंह को भी एसीबी भेजा गया है। जिन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है, वो प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावे सीआईडी और बटालियन में तैनात थे।